Ullu की वेब सीरीज में नजर आने जा रही Barkha Bisht हैं बेहद हॉट, बोल्ड तस्वीरों से भरा है सोशल मीडिया
बरखा बिष्ट फोटो (Image Credit: Instagram)

कुछ महीने पहले ये खबर आई थी बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) अपने पति इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक लेने जा रही है. दरअसल खबर आई कि इंद्रनील बंगाली एक्ट्रेस ईशा शाहा को डेट कर रहें हैं. जिसके बाद बरखा ने 13 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है. हालांकि इंद्रनील ने अफेयर की खबरों को महज अफवाह था. जिसके बाद अब बरखा एक बार फिर चर्चा में है वजह है उल्लू के साथ उनकी नई वेब सीरीज नाम गुम (Naam Gum Jaayega) जाएगा. जिसमें वो एक सिंपल मुस्लिम महिला का किरदार निभाने जा रही हैं. जिसकी ज़िन्दगी पुणे बम धमाके के बाद बदल जाती है. इस वेब सीरीज की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है.

बरखा बिष्ट छोटे परदे की फेमस की एक्ट्रेस हैं. वो कई बड़े शो में काम कर चुकी हैं. बरखा की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. वो अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें भी पोस्ट करने से नहीं हिचकिचाती हैं. आप भी देखिए बरखा ये तमाम खूबसूरत तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barkha (@barkhasengupta)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barkha (@barkhasengupta)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barkha (@barkhasengupta)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barkha (@barkhasengupta)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barkha (@barkhasengupta)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barkha (@barkhasengupta)

आपको बता दे कि बरखा और इंद्रनील की मुलाकात टीवी शो प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम से हुई थी. शो में दोनों ने लीड रोल निभाया था. दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2008 में शादी रचा ली थी. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मीरा है.