Avika Gor Dating Milind Chandwani: बालिका वधु की अविका गौर ने रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी के साथ अपने रिश्ते की बात को कबूला, शेयर की रोमांटिक फोटो
अविका और मिलिंद की कहानी बेहद ही फ़िल्मी है. दोनों की मुलाकात NGO वर्कशॉप के साथ शुरू हुई. जिसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आते चले गए. आलम ये है कि अब दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया है.
Avika Gor Dating Milind Chandwani: टीवी शो बालिका वधु (Balika Vadhu) की अविका गौर (Avika Gor) उर्फ़ आनंदी अब 23 साल की हो चुकी हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने दुनिया के सामने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस बताया कि वो अब सिंगल नहीं है. अविका ने खुलासा करते हुए कहा कि वो अब मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ रिश्ते में हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी रोमांटिक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा. जिसमें उन्होंने अपने दिल का हाल पूरी तरह से बयान किया है. इसके साथ ही अविका ने मिलिंद के साथ अपने इस नए सफर को बेहद ही अहम बताया है.
आपको बता दे कि अविका और मिलिंद की कहानी बेहद ही फ़िल्मी है. दोनों की मुलाकात NGO वर्कशॉप के साथ शुरू हुई. जिसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आते चले गए. आलम ये है कि अब दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया है. अविका की तरह मिलिंद चंदवानी ने भी अपने इंस्टा पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने दिल का हाल बयान किया है. आप भी देखिए क्या लिखा मिलिंद और अविका ने.
मिलिंद चंदवानी ने भी लिखी दिल की बात
अविका को तो दुनिया बालिका वधु की आनंदी के नाम से जानती है लेकिन बात अगर मिलिंद की करे तो वो IT प्रोफेशनल है. इसके साथ ही वो NGO से जुड़े हुए हैं. मिलिंद के इस काम को देखते हुए उनके रोडीज में आने का मौका मिला. जहां नेहा धूपिया की टीम से खेल रहे थे. शो में वो एक अहम रोल में थे और अपनी पूरी टीम को लेकर चलते थे. हालांकि वो शो नहीं जीत पाए थे.