दूरदर्शन पर रामायण की वापसी के बाद अब &टीवी भी करेगा अपने शो 'रामायण' को पुनः प्रसारित
मशहूर सीरियल 'रामायण' को पुन: प्रसारित करने का फैसला लिया और अब एक और 'रामायण' को 2 अप्रैल यानी कि रामनवमी से दोबारा दिखाए जाने का निश्चय किया गया है. साल 2012 में जी टीवी पर इसे रिलीज किया गया था.
कोरोनावायरस के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए सरकार द्वारा देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया और इस बीच दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दूरदर्शन ने भी अस्सी के दशक में प्रसारित होने वाले रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के मशहूर सीरियल 'रामायण' (Ramayan) को पुन: प्रसारित करने का फैसला लिया और अब एक और 'रामायण' को 2 अप्रैल यानी कि रामनवमी से दोबारा दिखाए जाने का निश्चय किया गया है. साल 2012 में & टीवी पर इसे रिलीज किया गया था.
साल 2012 के 12 अगस्त से साल 2013 के 1 सितंबर तक प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में गगन मलिक (Gagan Malik) राम, नेहा सरगम (Neha Sargam) सीता, मल्हार पांड्या (Malhar Pandya) हनुमान और सचिन त्यागी (Sachin Tyagi) रावण के किरदार में थे. इसमें शिखा स्वरुप (Shikha Swaroop), रुचा गुजराती (Rucha Gujarati) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) जैसे कलाकार भी अलग-अलग किरदारों में थे. 56 एपिसोड वाले इस रामायण को मुकेश सिंह (Mukesh Singh) और राजेश शिखरे (Rajesh Shikhare) द्वारा निर्देशित किया गया था. ये भी पढ़ें: Ramayan is Back: रामायण की वापसी के बाद फैंस ने बनाए ये मजेदार Memes, देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी
एंड टीवी के बिजनेस हेड विष्णु शंकर ने कहा, "'रामायण' निस्संदेह सबसे महान और कालातीत भारतीय महाकाव्यों में से एक है, जिसे सभी के द्वारा पढ़ा व पसंद किया गया है. भगवान राम की इस सार्वकालिक गाथा को मनाने का रामनवमी से बेहतर भला और कौन सा दिन हो सकता है? इस दिन को पूरे भारत में बेहद जोश व उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल पूरे देश में लॉकडाउन के बीच, हमने इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु श्रीराम को हमारे दर्शकों के दिलों व उनके घरों के और करीब लाने का निर्णय लिया." ये भी पढ़ें: ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के बाद टीवी पर लौटेगा शक्तिमान? मुकेश खन्ना के इस Viral Video में हुआ खुलासा
उन्होंने आगे कहा, "चूंकि इस वक्त पूरा देश एकजुट होकर एक खतरे से लड़ रहा है, ऐसे में अच्छाई व बुराई के बीच इस संघर्ष के द्वारा पूरे परिवार को एकजुट करने से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता."