Anirudh Dave Health Update: 14 दिनों बाद आईसीयू से बाहर आए एक्टर अनिरुद्ध दवे, कहा- 85 प्रतिशत लंग इन्फेक्शन है, अभी वक्त लगेगा!
टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि वो अब आईसीयू से बाहर आ चुके हैं. उनके फेफड़ों में 85 प्रतिशत इन्फेक्शन है और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी वक्त लगेगा.
Anirudh Dave Health Update: टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि वो अब आईसीयू से बाहर आ चुके हैं. उनके फेफड़ों में 85 प्रतिशत इन्फेक्शन है और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी वक्त लगेगा. अनिरुद्ध अपने एक वेब सीरीज के लिए भोपाल में शूट कर रहे थे जब उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद वो होम आइसोलेशन में थे जब उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. उन्हें लंग इन्फेक्शन के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
अनिरुद्ध ने अपने तमाम फैंस और फॉलोअर्स को धन्यवाद कहते हुए एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक अस्पताल के बेड पर रहकर भी वो सकारात्मकता को महसूस कर पाए हैं और इसके लिए सभी के कृतज्ञ हैं. उन्होंने बताया कि वो अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं और अपने फैंस को बताया कि वो अब भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
उन्होंने बताया कि उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन काफी ज्यादा है लेकिन अब उन्होंने ठान ली है कि वो अपनी सांस लेंगे. एक्टर ने भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें एहसास है ये वक्त भी बीत जाएगा और लोगों के प्यार के चलते वो जल्द ही उनसे मिल पाएंगे. अंत में उन्होंने कहा कि वो अब भावुक नहीं होना चाहते हैं क्योंकि इससे उनका ऑक्सीजन सेच्युरेशन कम हो जाता है.
हाल ही में रिपोर्ट्स पढ़ने को मिली थी कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद उनकी पत्नी शुभी आहूजा ने बताया कि उन्होंने अभी तक टेस्ट नहीं कराया है. शुभी ने कहा कि ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो लोगों तक सही जानकारी पहुंचाते रहें.