बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने जा रही हैं अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध की हिरोइन शांतिप्रिया? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध की हिरोइन शांतिप्रिया को बिग बॉस 14 के लिए लॉक किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

सौगंध फिल्म (Image Credit: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की जबरदस्त लोकप्रियता के बाद अब बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को लेकर बातें शुरू हो गई है. आने वाले कुछ ही महीने में बिग बॉस दोबारा टीवी पर नजर आ सकता है. ऐसे में शो में नए कंटेस्टेंटस के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बार बिग बॉस 14 का हिस्सा कौन बनने जा रहा है? और किस किस को ये इस बार ऑफर किया जा रहा है इसे लेकर काफी खबरें सुनने को मिल रही है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहली फिल्म सौगंध (Saugandh) की हिरोइन शांतिप्रिया (Shanthipriya) को बिग बॉस 14 के लिए लॉक किया जा सकता है.

नवभारत टाइम्स से खास बात करते हुए शांतिप्रिया ने कहा कि 'यह सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से हैं. सो कौन नहीं चाहेगा कि वो बिग बॉस जैसे प्‍लैटफॉर्म का हिस्‍साबने. मैं भी इसमें पार्टिसिपेट करना चाहूंगी. हालांकि शांतिप्रिया ने ये कहीं भी ये नहीं बताया कि उन्हें इस शो से ऑफर आया है या नहीं.

शांतिप्रिया साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम रह चुकी हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म अक्षय के साथ सौगंध थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी.  जिसके बाद उन्होंने मिथुन की भी कई फिल्मों में काम किया. इतना ही शांतिप्रिया आर्यमान- ब्रह्मांड का योद्धा' 'माता की चौकी' और 'द्वारकाधीश- भगवान श्री कृष्ण' जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं.

Share Now

\