क्या कियारा आडवाणी से इंस्पायर्ड है श्वेता तिवारी की बेटी पलक का ये फोटोशूट? तस्वीरें हो रही जमकर वायरल
कियारा आडवाणी और पलक तिवारी (Image Credit: Instagram)

हाल ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का बेहद ही बोल्ड रूप देखने को मिला जब वो मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के फोटोशूट में न्यूड नजर आई. कियारा ने ये फोटोशूट डब्बू के कैलेंडर 2020 के लिए किया था. जिसके बाद इस फोटोशूट को लेकर काफी हल्ला भी मचा और डब्बू पर थीम कॉपी करने का आरोप भी लगा. जिसके बाद उन्होंने अपने अंदाज में इन आरोपों का जवाब भी दिया. ऐसे में मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक (Palak Tiwari) ने एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है. जो काफी हद्द तक कियारा से इंस्पायर्ड मालूम पड़ता हैं.

पलक ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे जमकर लोगों से प्यार मिल रहा है. पलक ने कुछ घंटे पहले ही इसे शेयर किया है. जिसे हजारों लोग लाइक्स कर चुके हैं. पलक की ये तस्वीरें बेशक कमाल की है जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. आप भी देखिए उनकी ये तस्वीरें. यह भी पढ़े: कियारा आडवाणी की Topless फोटोशूट को लेकर डब्बू रतनानी पर लगा चोरी का आरोप,फोटोग्राफर ने तब्बू की Hot फोटो शेयर करके दिया ये जवाब

 

View this post on Instagram

 

Peek-a-boo Shot by @chrisrathore.photo

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

श्वेता तिवारी की तरह माना जा रहा है कि पलक भी एक बड़ी स्टार बन सकती हैं. कुछ समय पहले उनके बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर भी काफी खबरें आई श्वेता ने इन खबरों की खारिज कर दिया था. पलक श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं.