Samay Shah Attacked by Goons: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोगी उर्फ समय शाह पर गुंडों ने किया हमला, एक्टर ने शेयर की सीसीटीवी की ये तस्वीर

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला करने की कोशिश की. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने शुभचिंतकों को दी है. मुंबई के बोरीवली इलाके में रहने वाली समय द्वारा शेयर की गई सीसीटीवी की तस्वीर में देखा गया कि कुछ गुंडे उन्हें धमकाने का प्रयास कर रहे हैं.

समय शाह और गुरुचरण सिंह (Photo Credits: Instagram)

Samay Shah Attacked by Goons: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला करने की कोशिश की. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने शुभचिंतकों को दी है. मुंबई के बोरीवली इलाके में रहने वाली समय द्वारा शेयर की गई सीसीटीवी की तस्वीर में देखा गया कि कुछ गुंडे उन्हें धमकाने का प्रयास कर रहे हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीसीटीवी फुटेज की स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए बताया कि ये लोग उन्हें धमका रहे हैं.

समय शाह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ये आदमी दो दिन पहले मेरी बिल्डिंग में आया और मुझे बिना किसी वजह के धमकाने लगा. मुझे नहीं पता ये कौन है? किस कारण से मुझे गालियां दे रहा है? उसने मुझे जा से मारने की धमकी दी है. मैं आप सभी को ये जानकारी इसलिए दे रहा हूं क्योंकि मैं चाहता हूं जो मुझसे प्यार करते हैं वो इस बारे में जरूर जानें. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहतर होगा अगर कुछ होता है तो. धन्यवाद."

ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की रीटा रिपोर्टर उर्फ प्रिया आहूजा को हुआ कोरोना वायरस, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

स्पॉटबॉय से इस विषय पर बात करते हुए समय की मां ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब उनके बेटे को इस तरह से धमकाने का प्रयास किया गया है. 15 दिन में इस तरह की ये तीसरी घटना है. उन्होंने कहा, " हम फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं और हमारा घर रोड फेसिंग है. मैं खिड़की पर थी जब अचानक मैंने देखा एक लड़का रिक्शा से गुजरते हुए समय को जोर-जोर से गालियां दे रहा है. मैं उसका चेहरे नहीं देख पाई. इसके बाद एक और बार ये लड़का हमरी बिल्डिंग में घुसकर मेरे बेटे को धमकी देने लगा और उसे जान से मारने की बात करने लगे. हमने जाकर उससे पूछा कि आखिर बात क्या है? लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. ये तीसरी बार है जब उसने समय पर हमला किया."

इस घटना से चिंतित एक्टर की मां ने कहा, "मैं आप सभी से बता नहीं सकती कि मैं इस पूरी घटना से कितनी परेशान हूं. कल हमें बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज मिली और हम ये देखकर हैरान रह गए कि वो लड़का अकेला नहीं था बल्कि बाहर 5 और लोग खड़े थे. मुझे बस इतनी उम्मीद है कि पुलिस आरोपियों को जल्द ही पकड़ ले."

समय ने बताया कि इस घटना को लेकर उन्होंने पुलिस की मदद ली है और नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है.

Share Now

\