टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की हुई मौत, सदमे में टीवी इंडस्ट्री

कुशल पंजाबी ने लक्ष्य, काल और सलाम ए इश्क और दन दना दन गोल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था.

कुशल पंजाबी (Image Credit: Instagram)

मशहूर टीवी एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) का कल रात निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनके खास दोस्त और एक्टर करणवीर बोहरा (Karanveer Bohra) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. करणवीर ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर कुशल पंजाबी के निधन पर अपना शोक जाहिर किया है. 37 साल के कुशल की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. कुशल की बीवी और बच्चा है.

कुशल ने अपने करियर की शुरुआत 2000 ग्लैडरेक्स मैनहंट कांटेस्ट से हुई थी. जिसके बाद उन्हें CID, कभी हां कभी ना, कसम से, राजा की आएगी बारात, रास्ता डॉट कॉम जैसे कई शो में काम किया. इसके साथ ही लक्ष्य, काल और सलाम ए इश्क और दन दना दन गोल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. कुशल के निधन पर देखिए करणवीर बोहरा ने किया लिखा.

करणवीर बोहरा ने जैसे ही इस बात की जानकरी सोशल मीडिया पर पेज पर दी. रवि दुबे, श्वेता तिवारी, करण पटेल और हितेन तेजवानी ने भी हैरानगी जाहिर की. जिसके बाद करण पटेल ने भी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कुशल के निधन  दुख जाहिर किया.

कुशल पंजाबी को आखिरी बार कलर्स के शो इश्क में मरजांवा में देखा गया था. लेकिन अब कुशल पंजाबी के इस निधन की खबर बेहद ही दुख भरी है.

Share Now

\