Gaurav Chopra's Father Passes Away: टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा के पिता का कोरोना के चलते हुआ निधन, 10 दिन पहले मां ने ली थी आखिरी सांसे
गौरव चोपड़ा की मां और पिता दोनों ही कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. जिसके बाद 19 अगस्त को उनकी मां का देहांत हो गया अब 29 अगस्त को गौरव के पिता भी दुनिया छोड़कर चले गए.
Gaurav Chopra's Father Passes Away: टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा पर ग़मों का मानो पहाड़ टूट पड़ा है. क्योंकि गौरव की मां की बाद उनके पिता का भी निधन हो गया है. दरअसल गौरव चोपड़ा की मां और पिता दोनों ही कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. जिसके बाद 19 अगस्त को उनकी मां का देहांत हो गया अब 29 अगस्त को गौरव के पिता भी दुनिया छोड़कर चले गए. जानकारी के मुताबिक एक्टर के पिता कोरोना संक्रमित थे. जिसके बाद उनका देहांत हो गया.
गौरव चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि श्री स्वतंत्र चोपड़ा मेरे हीरो, मेरे आदर्श, मेरी प्रेरणा. मुझे ये मानने में वक्त लगेगा कि लाखों में कोई उनके जैसा भी होगा क्या? मुझे नहीं लगाता.एक आदर्श इंसान, आदर्श बेटे , आदर्श भाई और एक ऐसे इंसान जिन्होंने परिवार को हर चीज से ऊपर लखा. एक आदर्श पिता.
इसके आगे भी गौरव चोपड़ा ने पिता को लेकर एक बाद एक कई ट्वीट किए.
इससे पहले जब गौरव चोपड़ा की मां का निधन हुआ तब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि पहली फोटो 1 साल पुरानी हैं. 3 साल के कैंसर संग जंग के बावजूद उनकी एनर्जी पूरे कमरे में दिखाई देती थी, वो हमेशा से सबको इंस्पायर्ड करती रही हैं. एक टीचर की तरह...एक प्रिंसिपल की तरह...वो मेरी ताकत रही... मेरी सोर्स...मेरी मां सबसे मजबूत. वो हमें कल छोड़कर चली है. एक दूसरी दुनिया में भी वो सबको अपना फैन बना लेंगी. आपका कान्हा.