टीवी शो मनमोहिनी के प्रोमो में 'इस मकड़ी के सामने मत नाचना' डायलॉग सुन यूजर्स हुए लोटपोट, ऐसे मीम्स बनाकर ले रहे हैं मजे

टीवी शो मनमोहिनी के नए प्रोमो में फिल्म शोले के थीम पर एक बेहद ही मजेदार सीन फिल्माया गया हैं. जिसमें लीड एक्टर मकड़ी रानी के सामने बसंती के जैसे डांस कर रहा है. जबकि एक्ट्रेस उसे ऐसा करने से मना कर रही है. जिसे देखकर अब यूजर्स तरह तरह से मीम्स से ट्रोल कर रहे हैं.

टीवी शो मनमोहिनी प्रोमो (Photo Credits: File Photo)

जी टीवी (Zee TV) ने पिछले साल जब एक बार फिर से शो मनमोहिनी (Manmohini) के जरिए सुपरनेचुरल (Supernatural) की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया तो उनकी नजर नागिन 3, नज़र और क़यामत की रात जैसे शोज के तर्ज पर टीआरपी (TRP) पाने की थी. लेकिन शो मनमोहिनी टीआरपी में वैसा कमाल नहीं दिखा सकी है. लेकिन मेकर्स (Makers) इसे कामयाब बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अब शो के मेकर्स ने एक प्रोमो (Promo) शेयर किया है. जिसमें फिल्म शोले (Shole) के थीम पर शो के लीड एक्टर अंकित सिवाच यानी राम, मकड़ी बनी सोनिया के सामने डांस करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि राम की मोहिनी शोले के वीरू की तरह बंधी हुई हैं.

इस दौरान मोहिनी राम को मकड़ी के सामने ना नाचने के लिए कहती हैं. लेकिन राम शोले के बसंती की तरह गब्बर यानी सोनिया के सामने डांस करते हैं. लेकिन अब यूजर्स को मोहिनी का डायलॉग बेहद फन्नी लगा है. जिसके बाद से ही हर कोई इस प्रोमो पर तरह तरह के फनी मीम्स शेयर कर रहा है.

शो मनमोहिनी की बात करे तो एक ऐसी आत्मा की कहानी है, जो अपने प्यार को पाने के लिए 500 सालों से राजस्थान के रेगिस्तान में भटक रही है. कई सालों के इंतजार के बाद जब मनमोहिनी का प्यार उसके सामने आता है तो वो अपने प्यार को पाने के लिए हर कोशिश करती है. यह आत्मा कैसे अपने सालों पुराने सच्चे प्यार को हासिल करती है यही है ‘मनमोहिनी’ की कहानी.

मनमोहिनी धारावाहिक में रेहाना पंडित, अकिंत सिवाच मुख्य भूमिका में हैं. जहां रेहाना इस धारावाहिक में एक भटकती आत्मा के रूप में नजर आएंगी वहीं अंकित सिवाच उनके प्यार ‘राम’ का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं और गरिमा राठौर राम की पत्नी सिया के रोल में हैं.

Share Now

\