शराब के नशे में गाड़ी चलाती पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस रूही सिंह, पुलिस के साथ की गाली गलौज

शराब के नशे में चूर इस रूही ने पुलिस अफसरों के साथ भी बदतमीजी की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया

रूही सिंह (Photo Credits: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल रूही सिंह (Ruhi Singh) के खिलाफ शराब के नशे में गाड़ी चलाने और साथ ही पुलिस अफसरों के साथ बदतमीजी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. ये घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है और दो अलग-अलग मामलों में खार पुलिस स्टेशन (Khar Police Station) में केस दर्ज किया गया है. बताया गया कि पुलिस ने रूही के दोस्त राहुल सिंह और स्वप्निल सिंह को गिरफ्तार किया है तो वहीं रूही को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.

डीएनए की रिपोर्ट के अन्सुआर, ये घटना रात 2 बजे की है जब रूही पार्टी करके अपनी कार में घर लौट रही थी. उनके साथ उनके दोस्त राहुल और स्वप्निल भी मौजूद थे. वो लोग खार स्थित लिंकिंग रोड पैर थे. इस दौरान इनमें से एक को करीब के रेस्टोरेंट में वॉशरूम जाना था लेकिन रेस्टोरेंट बंद रहने के चलते उन तीनों को वहां से जाने को कहा गया. लेकिन इन तीनों ने वहां कोहराम मचा दिया और जोर-जोर से रेस्टोरेंट के दरवाजे पर पीटने लगे जिसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया.

इसके बाद जब पुलिस की गाड़ी मामले को शांत करने पहुंची तो उन तीनों ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की. इसके बाद इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक तरफ जहां राहुल और स्वप्निल को गिरफ्तार किया गया वहीं रूही को जाने दिया गया क्योंकि एक महिला आरोपी की दिन ढलने के बाद अरेस्ट नहीं किया जा सकता था.

इसके एक घंटे बाद रूही नशे में गाड़ी चला रहीं थी और आगे जाकर उन्होंने 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी. सांताक्रूज पुलिस (Santacruz Police Station) वहां पहुंची और सैंपल्स इकठ्ठा किए ताकि ये पता चल सके कि वो शराब के नशे में थी या नहीं. इसके बाद उनपर अलग से एक मामला दर्ज किया गया और उन्हें छोड़ दिया गया. पश्चिम विभाग के एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा ने बताया, "हमें उनके मेडिकल और ब्लड सैंपल्स मिल गए हैं जिसमें पता चलता है कि वो शराब के नशे में थी."

खार पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ सेक्शन 323, 332, 504, 510 और 34 के तहत मामला दर्ज किया. इसके अलावा सांताक्रूज पुलिस ने रूही के खिलाफ शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में आईपीसी की सेक्शन 279 और मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

Share Now

\