Revealed: मौनी रॉय ने साइन की अपनी तीसरी बड़ी फिल्म, इस स्टार के साथ आएंगी नजर
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के सितारे इन दिनों काफी बुलंद नजर आ रहे हैं तभी तो वो एक के बाद एक बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स साइन करती जा रही हैं
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ के बाद अब टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के हाथ एक और बड़ा [प्रोजेक्ट लगा है. अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' में वो राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी. टीवी शो 'नागिन' से चर्चा में आईं मौनी का कहना है कि राजकुमार जबरदस्त अभिनेता हैं. मौनी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि राजकुमार एक शानदार अभिनेता हैं और मैं हमेशा उनके काम की प्रशंसक रही हूं. उनके साथ काम का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मैडॉक फिल्म्स का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं."
'मेड इन चाइना' की शूटिंग मुंबई से सितंबर में शुरू होगी और इसके बाद यह गुजरात और चीन का रुख करेगी. इस फिल्म का निर्देशन गुजराती निर्देशक मिखिल मुसाले करेंगे.
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' के बाद मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान के साथ यह राजकुमार की दूसरी प्रोजेक्ट है. 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज होगी.
विजान ने कहा, "हम चाहते थे कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो 'हार्टलैंड' से जुड़े और मौनी जोकि टिपिकल भारतीय अदाकारा हैं, उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं. उनका व्यक्तित्व मजबूत तो वहीं आंखे मासूम है और वह अच्छी एक्ट्रेस भी हैं."
उन्होंने कहा, "मौनी ने अपनी गुजराती बोली पर काम करना शुरू कर दिया है. राजकुमार भी जल्द ही तैयारी करना शुरू कर देंगे. मुझे यकीन है कि वह जल्द ही किरदार के रंग में ढल जाएंगे."
आपको बता दें कि मौनी जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' में नजर आएंगी. इसके बाद वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी. साथ ही फिल्म 'मोगुल' में भी उन्हें कास्ट किए जाने की बात सामने आ रही है और अब उन्होंने राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' साइन की है.