टीवी एक्टर मनीष रायसिंह ने कोस्टार संगीता चौहान के साथ रचाई शादी, मास्क पहन गुरुद्वारे में पहुंचा जोड़ा

दोनों ने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित गुरुद्वारे में शादी रचाई. इस दौरान जहां संगीता चौहान सलवार शूट के साथ मास्क पहनी दिखाई दी वहीं मनीष रायसिंह कुर्ते और नेहरु जैकेट पहने दिखाई दिए.

मनीष रायसिंह ने कोस्टार संगीता चौहान संग रचाई शादी(Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते हुए इस लॉकडाउन (Lockdown) के बीच टीवी एक्टर मनीष रायसिंह (Manish Raisinghan) ने कोस्टार संगीता चौहान (Sangeita Chauhaan) के शादी रचा ली है. दोनों के शादी की तस्वीरें और वीडियो अब सामने आ चुकी है. जहां दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है. दोनों के शादी की खबरें पहले ही सामने चुकी थी, रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों 30 जून को शादी रचाने जा रहे हैं. ऐसे में अब ये प्रेमी जोड़ा एक हो चुका है. दोनों ने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित गुरुद्वारे में शादी रचाई. इस दौरान जहां संगीता चौहान सलवार शूट के साथ मास्क पहनी दिखाई दी वहीं मनीष रायसिंह कुर्ते और नेहरु जैकेट पहने दिखाई दिए.

आपको बता दे कि मनीष और संगीता दोनों टीवी शो एक श्रृंगार स्वाभिमान में साथ साथ थे. जिसके बाद से इनके बीच का रिश्ता मजबूत होता चला गया. जिसके बाद दोनों ने इस लॉकडाउन में ही शादी करने का फैसला किया. ऐसे में अब दोनों के शादी का फोटो और वीडियो सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक मनीष रायसिंह और संगीता चौहान की शादी में सिर्फ दोनों के भाई-बहन शामिल हुए. यहां तक दोनों के पैरेंट्स भी शामिल नहीं हो पाए. सेरेमनी में कुल 5-6 लोग ही मौजूद रहें और बाकी लोग वीडियो कॉल के जरिये जुड़े.

Share Now

\