प्रियंका-निक की शादी कवर करने गई मीडिया का सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा, बुलानी पड़ी पुलिस, देखें वीडियो
इस मामले में कुछ वीडियोज भी सामने आया है जिसमें सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच बहस होती दिख रही है
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी जोधपुर (Jodhpur) में आयोजित की गई है और ऐसे में इस शादी को कवर करने मुंबई से भी कई सारे मीडियाकर्मी वहां पहुंचे हैं. आपको पता होगा की प्रियंका और निक ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं. संगीत सेरेमनी और शादी से कोई भी फोटो या वीडियो लीक न हो जाए इसके लिए नेटवर्क जैमर्स भी लगाए गए हैं. इसी के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace)के आसपास के इलाकों में भी कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है.
इसी बीच अब जोधपुर से खबर आ रही है कि मुंबई और राजस्थान से मौजूद मीडियाकर्मियों कि सुरक्षाकर्मियों के साथ कहासुनी हो गई. जानकारी है कि प्रियंका निक की वेडिंग लोकेशन से कुछ दूरी पर मौजूद मीडिया प्रियंका और निक की शादी को कवर करने की कोशिशों में जुटी हुई थी. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को वहां से हट जाने की चेतावनी दी जिसको लेकर सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मियों के बीच जमकर बहस हुई. मामले की गरमा गर्मी को देखते हुए वहां पुलिस को बुलाना पड़ा जिन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वह वहां से हट जाएं.
मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस मामले में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी अपलोड किया है जिस में देखा जा सकता है कि प्रियंका और निक के सुरक्षाकर्मी मीडिया को पीछे हटा रहे हैं. वीडियो को शेयर करके बताया गया कि मीडिया एक ऐसी जगह पर मौजूद थी जो कि उम्मेद भवन पैलेस के अंतर्गत नहीं आती है और वो सभी एक सरकारी जमीन पर रूके हुए थे. लेकिन इसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया के साथ बदसलूकी की.
देखने वाली बात यह है कि अनुष्का शर्मा- विराट कोहली के बाद दीपिका पादुकोण -रणवीर सिंह ने भी अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था. इसके बाद प्रियंका और निक भी कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं.