Tokyo Olympics में देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू पर बनेगी फिल्म, ये डिटेल आई सामने

शनिवार को इम्फाल के सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन और मीराबाई चानू की तरफ से एक समझौते पर साइन हुआ. जिसके अनुसार मीराबाई ने अपने उपर बनने जा रही इस फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है.

मीराबाई चानू (Photo Credits: Twitter)

स्पोर्ट्स पर्सनालिटी पर फिल्में बनाने का फार्मूला नया नहीं है. बॉलीवुड में तमाम इसी फिल्में हैं. जो स्पोर्ट्स पर बेस्ड हैं. ऐसे में अब टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) पर भी फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि मीराबाई पर कोई हिंदी नहीं बल्कि मणिपुरी फिल्म बनाई जाएगी. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक मणिपुरी फिल्म के जरिये उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाया जायेगा.

शनिवार को इम्फाल के सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन और मीराबाई चानू की तरफ से एक समझौते पर साइन हुआ. जिसके अनुसार मीराबाई ने अपने उपर बनने जा रही इस फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है. जिसमें उनकी लाइफ की अब तक की सारी जर्नी को दिखाया जायेगा. इतना ही नहीं फिल्म को देश की दूसरी भाषाओं में भी डब किया जाएगा. जिससे मीराबाई की कहानी सभी तक पहुंच सके.

हालांकि अभी तक फिल्म के लिए हिरोइन की तलाश की जा रही है. जो उनके उम्र और कद काठी के साथ मैच कर सके. वैसे आपको बता दे कि मीराबाई चानू को हिंदी फिल्में देखना पसंद है. सलमान खान उनके फेवरेट स्टार है. जबकि वहीं मीराबाई को डांस का भी शौक है.

Share Now

\