शादी के बंधन में बंधी TMC सांसद नुसरत जहां, सोशल मीडिया पर शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें
अभिनेत्री और TMC सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी रचाई. टर्की में दोनों की शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शादी में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हुए थे
अभिनेत्री और TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने बुधवार को कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ शादी रचाई. टर्की में दोनों की शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शादी में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हुए थे. उनकी मित्र और सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) भी उनकी शादी अटेंड करने के लिए टर्की पहुंची थी.वेडिंग की वजह से नुसरत जहां एमपी पद की शपथ नहीं ले पाई.
नुसरत ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा कि, "निखिल जैन के साथ हमेशा के लिए एक खुशहाल जिंदगी की ओर." तस्वीर में नुसरत और निखिल की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है. नुसरत ने इन्स्टाग्राम पर भी एक फोटो शेयर की थी. फोटो में वह अपने पिता को हग करती हुई नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें:- नुसरत जहां की शादी की अटकलें तेज, लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची
आपको बता दें कि नुसरत बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में एक मशहूर चेहरा है. उन्होंने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'शोत्रु' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें खोका 420, खिलाड़ी, जमाई 420, लव एक्सप्रेस, क्रिसक्रॉस, नकाब जैसी फिल्मों में भी देखा गया. साल 2019 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा. उन्होंने बशीरहाट लोकसभा सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की.