फिल्म ‘बूम’ की असफलता के बाद टाइगर श्रॉफ के परिवार की आर्थिक स्थिति हो गई थी खराब, जमीन पर सोने को मजबूर था एक्टर
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बूम’ को आयशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी. जिसका असर टाइगर के परिवार पर काफी पड़ा था.
फिल्म हीरोपंती (Heropanti) से बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के लिस्ट में आते हैं. ऐसे में उनकी कमाई का अंदाज भी आसानी से लगाया जा सकता है कि वो कितना कमाते होंगे. लेकिन अब टाइगर श्रॉफ ने खुद से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है. टाइगर के मुताबिक एक वक्त ऐसा था जब उनके परिवार (Family) की आर्थिक स्थिति बेहद ही नाजुक हो गई थी और उनकी घर फर्नीचर तक बेचने पड़े थे. जिसके कारण उन्हें जमीन पर सोना पड़ता था. GQ मैगजीन से खास बातचीत में टाइगर श्रॉफ ने इस बात का खुलासा किया हैं.
दरअसल साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बूम’ (Boom) को आयशा श्रॉफ (Ayesha Dutt) ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, कटरीना कैफ और पद्मलक्ष्मी जैसे सितारें थे. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी. एक तो रिलीज से पहले ही ये ऑनलाइन लीक हो चुकी थी तो वहीं क्रिटिक्स ने इस फिल्म को बुरी तरह से नकार दिया था. जिसका असर टाइगर के परिवार पर काफी पड़ा.
उस वक्त को याद करते टाइगर ने कहा कि “मुझे याद है कि हमारे घर फर्नीचर भी बेचने पड़ गए थे. जिन चीजों को मैंने बड़े होते हुए देखी थी वो गायब हो रही थी. फिर मेरा बिस्तर भी चला गया. मैं जमीन पर सपने लग गया था. ये मेरो लाइफ का सबसे बुरा अहसास था.”
लेकिन अब वक्त बदल चुका है टाइगर को उनकी मेहनत का फल मिल रहा हैं. आज मुंबई के पॉश इलाके में उनका 8 BHK फ़्लैट है.