टाइगर श्रॉफ ने पूरी की 4 साल छोटी इस फैन की इच्छा, दिया ये स्पेशल सरप्राइज

टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों में जितने सख्त और डिसिप्लिन्ड नेचर के लगते हैं असल जिंदगी में वो उतने ही शांत और खुशमिजाज स्वभाव के मालूम होते हैं. हाल ही में टाइगर ने अपनी एक 4 साल की नन्हीं फैन की दिली ख्वाहिश को पूरा कर दिया. उनकी लेटेस्ट फोटोज भी मीडिया में देखने को मिली हैं.

टाइगर श्रॉफ ने पूरी की 4 साल छोटी इस फैन की इच्छा, दिया ये स्पेशल सरप्राइज
टाइगर श्रॉफ ने मनाया अपनी इस फिल्म का जन्मदिन (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाल ही में अपनी एक 4 साल छोटी नन्हीं फैन की इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें बेहद खास सरप्राइज दिया. टाइगर की ये फैन चाहती थी कि अपने जन्मदिन को वो उनके साथ ही सेलिब्रेट करे. इसे लेकर उस बच्ची ने एक वीडियो भी बनाया था जिसमें वो अपनी इस ख्वाहिश को व्यक्त करती हुई नजर आईं.

इसी के साथ अपने इस वीडियो में उस बच्ची ने टाइगर के लिए कप केक और पिज्जा बनाने की बात भी कही थी. टाइगर को इस बात का पता चलने के बाद उन्होंने उस बच्ची को सरप्राइज (surprise) देने का फैसला किया और वाकई उसके जन्मदिन पर जा पहुंचे.

फिल्मफेयर ने अपने सोशल मीडिया पर उस बच्ची के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज भी शेयर की है. फोटोज में टाइगर उस बच्ची के साथ उसका जन्मदिन मनाते हुए नजर आए. वहीं टाइगर को पास देखकर वो बच्ची भी काफी खुश नजर आ रही है.

बात करें फिल्मों की तो टाइगर इन दिनों ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अपनी फिल्म 'वॉर' (War) की कामयाबी के चलते काफी खुश हैं और इसके चलते मीडिया में छाए हुए हैं. अब वो जल्द ही अपनी फिल्म 'बागी 3 (Baaghi 3) में नजर आएंगे.


संबंधित खबरें

सेवा पखवाड़ा: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा शासित राज्यों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन

Israel Gaza War: इजरायली सेना ने गाजा शहर में 15 मंजिला टावर को किया ध्वस्त

Baaghi 4 Movie Review: मास एंटरटेनर है टाइगर श्रॉफ की बागी 4, हैरान कर देगा ट्विस्ट

Baaghi 4 Movie Review: बागी 4' टाइगर श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज की सबसे दमदार फिल्मों में से एक

\