फिल्म द स्काई इज पिंक का प्रमोशन कर रही प्रियंका चोपड़ा पहुंची मां दुर्गा के दर पर, कामयाबी की मांगी दुआ

नवरात्रि के इस खास अवसर पर मां दुर्गा के पंडाल पहुंच प्रियंका चोपड़ा ने आशीर्वाद लिया और फिल्म द स्काई इज पिंक के कामयाबी की दुआ मांगी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा वाईट कुर्ता और पलाज़ो में नजर आई.

प्रियंका चोपड़ा (Image Credit: Yogen Shah)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक लंबे समय के बाद दोबारा बड़े परदे पर कदम रखने जा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी वापसी के लिए सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) को ठुकरा ‘द स्काई इज पिंक’ (The Sky Is Pink) को चुना है. ऐसे में अब उनकी ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत हो चुकी हैं. प्रियंका ने हाल ही में कई टीवी शोज और इवेंट पर मौजूदगी दर्ज करा अपनी इस फिल्म को प्रमोट किया है.

प्रमोशन के इसी सिलसिले के बीच प्रियंका पहुंची मुंबई (Mumbai) के नामी दुर्गा पंडाल सार्बोजानीन दुर्गा पूजा समिति में. नवरात्रि के इस खास अवसर पर मां दुर्गा के पंडाल पहुंच प्रियंका चोपड़ा ने आशीर्वाद लिया और फिल्म के कामयाबी की दुआ मांगी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा वाईट कुर्ता और पलाज़ो में नजर आई.

प्रियंका चोपड़ा (Image Credit: Yogen Shah)

बात अगर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक की करे तो निर्देशक सोनाली बोस (Shonali bose) की ये फिल्म एक ऐसे दंपति के बारे में है, जो अपनी एक किशोर बेटी को पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से खो देते हैं. फिल्म में प्रियंका और फरहान ने उस किशोरी के माता-पिता की भूमिका निभाई है.

प्रियंका ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि "मैंने जब फिल्म (स्क्रिप्ट) पढ़ी तो मुझे लगा जैसे यह कहानी कहीं न कहीं मेरी ही है, क्योंकि मेरे माता-पिता भी ऐसे ही हैं. वे बेहद सहायक हैं और इसी वजह से मैं यह जान पाई कि मैं कौन हूं और आज उन्हीं की बदौलत यहां हूं." इसके साथ ही अभिनेत्री ने दर्शकों से फिल्म की कहानी को समझने के लिए दिल और दिमाग दोनों से सोचने की गुजारिश की.

फिल्म प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में नजर आने जा रहे हैं.

Share Now

\