#PaidCriticTaranAdarsh Trending: शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' को दिया नेगेटिव रिव्यू, फिल्म समीक्षक तरन आदर्श को फैंस ने कहा 'बिकाऊ'

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता हासिल हुई है

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #PaidCriticTaranAdarsh Trending (Photo Credits: Twitter)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. फिल्म की रिलीज के साथ ही समीक्षकों ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, तिग्मांशु धूलिया लीड रोल में नजर आए. अब क्रिटिक्स ने इस फिल्म को लेकर मिक्स्ड रिव्यूज दिए हैं. एक तरफ जहां इस फिल्म को कुछ लोगों ने बढ़िया बताया है वहीं कुछ समीक्षकों ने इस फिल्म को खराब रिव्यूज दिए हैं.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने भी इस फिल्म को खराब रेटिंग्स देते हुए कहा कि उन्होंने आनंद एल राय से काफी उम्मीदें लगा रखी थी. लेकिन इस फिल्म ने निराश कर दिया. इसी के साथ इस फिल्म का सेकंड हाफ और भी खराब था.

अब तरन आदर्श के इस रिव्यू को पढ़ने के बाद फैंस काफी नाराज हो उठे हैं. उनका कहना है कि तरन ने पैसे लेकर इस फिल्म को खराब रिव्यू दिया है. ऐसे में लोगों ने उन्हें 'बिकाऊ' तक कह दिया.

ट्विटर पर तरन आदर्श के खिलाफ #PaidCriticTaranAdarsh नाम से हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है और फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' ने अब तक 81.32 करोड़ की कमाई की है.

Share Now

\