तनुश्री दत्ता के वकील ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग को सौंपे 40 पन्नों के दस्तावेज
तनुश्री दत्ता के वकील ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग को 40 पन्नों के दस्तावेज सौंपे हैं. इन दस्तावेजों में तनुश्री द्वारा साल 2008 में फाइल की गई कंप्लेंट भी है.
तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. उन्होंने बताया है कि एक गाने में नाना उनके साथ इंटिमेट स्टेप्स करना चाहते थे. नाना पाटेकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनके वकील ने इस बारे में बात करने से मना किया है. उन्होंने कहा था कि 10 साल पहले जो सच था, वही सच आज भी है. तनुश्री ने नाना के खिलाफ पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. महाराष्ट्र महिला आयोग ने नाना पाटेकर से 10 दिन में जवाब मांगा है.
अब तनुश्री दत्ता के वकील ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग को 40 पन्नों के दस्तावेज सौंपे हैं. इन दस्तावेजों में तनुश्री द्वारा साल 2008 में फाइल की गई कंप्लेंट भी है.
इस विवाद के बाद बॉलीवुड में मी टू कैंपेन की शुरुआत हो चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. सिंगर कैलाश खेर, निर्देशक विकास बहल और अभिनेता रजत कपूर पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है. 'संस्कारी' एक्टर आलोक नाथ भी मी टू अभियान के शिकार हो चुके हैं. उन पर सन 1994 के मशहूर टीवी शो 'तारा' की लेखिका ने रेप का आरोप लगाया है.