तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ महिला आयोग में दर्ज करवाई शिकायत
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच हुआ विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार को नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री को लीगल नोटिस भेजा था.
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच हुआ विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार को नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री को लीगल नोटिस भेजा था. इसके बाद तनुश्री ने एक बयान जारी किया था. तनुश्री ने कहा था कि, "मुझे नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री की लीगल टीम द्वारा दो लीगल नोटिस भेजे गए हैं. जब आप छेड़छाड़, प्रताड़ना और अन्याय के खिलाफ इस देश में आवाज उठाते हैं तो आपको ये कीमत चुकानी पड़ती है. नाना और विवेक अग्निहोत्री की टीम मानों मेरे खिलाफ एक कैंपेन पर है, मुझे लेकर झूठ और गलत जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जा रही है. उनके समर्थक मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना क्रोध व्यक्त कर रहे हैं."
तनुश्री ने यह भी कहा कि, "आज जब मैं घर पर थी तब मेरे घर के बाहर तैनात दो पुलिसकर्मी खाना खाने गए. उस समय दो अज्ञात शख्स मेरे घर में घुसने की मंशा से मेरी सोसाइटी में आए लेकिन समय पर उन्हें बिल्डिंग की सिक्योरिटी ने रोक लिया. इसके बाद पुलिस वापस लौटी और हमें सुरक्षा प्रदान की. मनसे द्वारा मुझे धमकियां मिल रही हैं. मुझे कोर्ट और देश की लीगल सिस्टम में घसीटा जा रहा है"
अब तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि तनुश्री ने नेशनल कमिशन फॉर वुमेन में यह कंप्लेंट फाइल की है. साथ ही दो और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.