AIB से अलग हुए तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खम्बा
तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खम्बा AIB से अलग हो गए हैं. सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इस बारे में सूचना दी गई
तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खम्बा AIB से अलग हो गए हैं. सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इस बारे में सूचना दी गई. AIB के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह स्टेटमेंट जारी किया गया. बयान के मुताबिक तन्मय भट्ट AIB के किसी भी काम से नहीं जुड़े रहेंगे. मी टू कैंपेन के चलते सोशल मीडिया पर AIB को जमकर ट्रोल किया जा रहा था. इस वजह से तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खम्बा ने यह फैसला लिया है. बता दें कि हाल ही में AIB के सदस्य रहे उत्सव चक्रवर्ती पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे और यही से इस विवाद की शुरुआत हुई थी.
बाद में यह पता चला कि तमन्य को उत्सव की हरकत के बारे में पहले से ही पता था. तन्मय ने उस समय इस बारे में कुछ नहीं कहा था. पीड़ित महिला कुछ एक्शन नहीं लेना चाहती थी. सोशल मीडिया पर तन्मय भट्ट को खूब ट्रोल किया जा रहा था. लोग उनको गैरजिम्मेदार बता रहे थे. स्टेटमेंट में तन्मय के AIB से अलग होने की स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है लेकिन उस्तव चक्रवर्ती वाले मामले को ही इसका कारण माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि गुरसिमरन खम्बा को कुछ दिनों की छुट्टी पर भेजा गया है. गुरसिमरन पर एक महिला की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. गुरसिमरन ने अपने एक इन्स्टाग्राम पोस्ट में महिला के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप स्वीकार किया है.