टीवी शो 'तारक मेहता' के मेकअप आर्टिस्ट ने दुनिया को कहा अलविदा, एक दिन के लिए थमी शूटिंग
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. शो के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का निधन हो गया है. आनंद पिछले 10 वर्ष से बीमार चल रहे थे और सभी कलाकारों के मेकअप का काम संभालते थे.
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) के चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. शो के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार (Anand Parmar) का निधन हो गया है. आनंद पिछले 10 वर्ष से बीमार चल रहे थे और सभी कलाकारों के मेकअप का काम संभालते थे. बताया जा रहा है कि 8 फरवरी को शो की टीम को पता चला कि आनंद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की सुबह 10 बजे आनंद परमार का मुंबई के कांदिवली पश्चिम इलाके में हिंदी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार (Cremation) किया गया. शो के सेट पर वो आनंद दादा के नाम से जाने जाते थे और सभी के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. वो पिछले 12 साल से इस शो के लिए काम कर रहे थे.
इस दुखद खबर से शो की पूरी टीम में शोक की लहर हा और इसी एक चलते इसके मेकर्स ने एक दिन की शूट को रद्द करना का फैसला किया है. उनके निधन के बाद अब शो के मेकर्स एक नए मेकअप आर्टिस्ट की खोज करेंगे.
गौरतलब है कि साल 2018 में शो पर डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद (Kavi Kumar Azad) को दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया था. उसके बाद अब आनंद परमार के निधन से शो की टीम काफी दुखी है.