'पिंक' ने मुझे निर्देशन की समझ दी : तापसी पन्नू

फिल्म 'पिंक' की रिलीज को दो साल पूरे होने पर तापसी पन्नी ने इस फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं

तापसी पन्नू (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि 'पिंक' में न केवल उनके अभिनय को सराहा गया बल्कि इससे उन्हें निर्देशन की भी समझ मिली. तापसी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "पिंक को रिलीज हुए दो साल हो गए हैं. इस फिल्म में न सिर्फ मेरे अभिनय की तारीफ हुई बल्कि निर्देशन की समझ भी मिली. तब से लेकर अभ तक का सफर शानदार रहा है. पिंक का हिस्सा बनना सम्मान की बात है."

अनिरुद्ध चौधरी द्वारा निर्देशित 'पिंक' की रिलीज को दो साल पूरे हो गए हैं.  फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था.

तापसी फिलहाल 'बदला' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ पिंक के उनके सह-कलाकार अमिताभ बच्चन होंगे. इसके निर्देशक सुजॉय घोष हैं. इसके अलावा तापसी की फिल्म 'मुल्क' को भी दर्शकों और समीक्षकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला. इसके बाद वो लव ट्रायंगल पर आधारित फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आईं.

फिल्म 'मनमर्जियां' को भी बॉक्स ऑफिस पर फेयर रिस्पोंस  मिल रहा है.

Share Now

\