Lok Sabha Elections 2019 Results: स्वरा भास्कर का ट्विटर पर उड़ रहा मजाक, लोगों ने पूछा- इसे कहीं देखा क्या??

लोकसभा चुनाव 2019 के रुझानों को देखने के बाद अब ट्विटर पर स्वरा भास्कर का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है

स्वरा भास्कर (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की मतगणना शुरू हो गई है और ऐसे में जो रुझान आ रहे हैं उसके चलते देशभर में लोग उत्साह से भर गए हैं. अब तक के सामने आए अंकों के अनुसार, बीजेपी (BJP) लीड कर रही है और ऐसे में बीजेपी समर्थकों के बीच खुशी की लहर है. हर तरफ पार्टी के समर्थक जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं. इधर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं और विपक्ष पर तंज कसने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी ट्रोल्स (trolls) के निशाने पर आ गई हैं. इस लोकसभा चुनाव में स्वरा सोशल मीडिया पर जमकर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का समर्थन कर रही हैं और ऐसे में सरकार पर तंज कसने का वो कोई मौका नहीं गंवाती. अब चुनाव के रुझान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें उल्टा ट्रोल किया जा रहा है.

लोग ट्विटर पर स्वरा को टैग करके पूछ रहे हैं कि इन्हें कहीं देखा है क्या? इसी के साथ कुछ लोग स्वरा की उदास सी फोटो को शेयर करके कह रहे हैं कि आज स्वरा का हाल कुछ ऐसा होगा.

इतना ही नहीं लोग ये कह रहे हैं कि स्वरा को अगले 5 साल तक मोदी की बुराई करने का मौका मिल जाएगा और इससे उन्हें काम भी मिल जाएगा. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि जिस किसी के लिए स्वरा ने कैंपेन किया वो सभी हार रहे हैं. इस तरह के ट्वीट करके उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Share Now

\