स्वरा भास्कर ने भारतीय सैनिकों को बताया बेवकूफ, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा - आपको शर्म आती है
अभिनेत्री स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उनके एक ट्वीट की वजह से फैन्स उनसे नाखुश है
अभिनेत्री स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उनके एक ट्वीट की वजह से फैन्स उनसे नाखुश है. स्वरा ने अपने ट्वीट में भारतीय सैनिकों को बेवकूफ कह दिया. उन्होंने जम्मू कश्मीर में मेजर लीतुल गोगोई द्वारा पत्थरबाज को जीप के बोनट से बांधकर गांव में घुमाने वाली घटना का भी जिक्र किया. बता दें कि यह घटना श्रीनगर में हुए लोकसभा उपचुनाव के दौरान की है. स्वरा का यह ट्वीट यूजर्स को जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने स्वरा को जमकर ट्रोल किया.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, "उन्हें पॉपुलर होने की काफी जल्दी है और वह प्रसिद्ध होने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. वह अपने लिए ही जाल बुन रही हैं. मुझे लगता हैं कि उन्हें सिर्फ अपनी थर्ड ग्रेड मूवीज पर धयान देना चाहिए."
एक और व्यक्ति ने लिखा कि, "आपको शर्म आती हैं. हमारी आर्मी हमारे देश का अभिमान है.रात को हम इन्हीं की वजह से सुकून की नींद सोते हैं."
यह भी पढ़ें :- स्वरा भास्कर से प्रधानमंत्री पद का इस्तीफा मांग रहे हैं ट्विटर यूजर्स, जानें वजह
आपको बता दें कि स्वरा ने इस साल जून के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में अहम रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया को भी देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.