Chhichhore Box Office Report: सुशांत सिंह राजपूत-श्रद्धा कपूर स्टारर 'छिछोरे' ने पहले दिन बटोरे इतने करोड़
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' की समीक्षकों से मिला-जुला रिस्पोंस मिला है. इस फिल्म में कोल्ल्गे लाइफ की दोस्ती से लेकर प्यार, रोमांस और ड्रामा समेत सभी इमोशन्स मौजूद हैं. इस फिल्म ने पहले पर इतने करोड़ की कमाई की है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6 करोड़ से 8 करोड़ के बीच कमाई की है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह थी और अब ये फिल्म उनका दिल जीतती नजर आ रही है. इस फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के साथ ही वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन और प्रतीक बब्बर ने भी काम किया है.
इस फिल्म को मात्र 1200 से लेकर 1300 स्क्रीन्स मिले हैं लेकिन बावजूद फिल्म ने 5 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई दर्ज की है. वीकेंड्स पर इस फिल्म की कमाई में अभी और इजाफा होने के असार हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म ह्स्नैवर और रविवार तक 25 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.
नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की इस फिल्म को समीक्षकों ने भी पसंद किया है. फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है. नितेश तिवारी की पिछली फिल्म 'दंगल' (Dangal) ने पहले दिन पर 29.78 करोड़ की कमाई की थी. उस फिल्म को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ऐसे में दर्शक अब 'छिछोरे' को दंगल से कम्पेयर कर रहे हैं.
ये कहानी है कॉलेज के इन उन दोस्तों की जो अपने अतीत को याद करके बेहद खुश हैं और मौजूदा जिंदगी में अपनी कहानी सूना रहे हैं.