Exclusive: देश में समलैंगिक लोग डरकर रहते थे, SC का ये फैसला सराहनीय है: बॉबी डार्लिंग

बॉबी डार्लिंग ने आज धारा 377 को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी व्यक्त की है

बॉबी डार्लिंग (Photo Credits: Twitter)

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंध को गैरकानूनी बताने वाली धारा 377 को लेकर आज फैसला सुनाते हुए कहा कि अब दो बालिग व्यक्तियों के बीच समलैंगिक संबंध अपराध नहीं. कोर्ट ने धारा 377 को खारिज कर दिया जिसके चलते LGBTQ समुदाय में खुशी की लहर है. एक तरफ जहां बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स ने भी कोर्ट के इस फैसले की सराहना की है वहीं बॉबी डार्लिंग ने भी इस फैसले पर अपनी खुशी व्यक्त की है.

लेटेस्टली से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “ये बेहद शानदार फैसला है और हम सभी के लिए ये गर्व का लम्हा है. दो लोगों के बीच आपसी सहमति से समलैंगिक संबंध को मंजूरी दे दी गई है.”

आगे उन्होंने कहा, “LGBT समुदाय के मेंबर्स हमेशा डरकर जीते थे और कभी भी अपनी असली पहचान और रिलेशनशिप को नहीं बताते थे.”

आपको बता दें कि कोर्ट का ये फैसला आने के बाद देशभर में इसे लेकर समलैंगिक समुदाय द्वारा जश्न मनाया जा रहा है.

बॉलीवुड से करण जौहर, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर और नेहा धूपिया ने भी कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.

Share Now

\