ये है सनी लियोन का मोबाइल नंबर? अर्जुन पटियाला के मेकर्स को कोर्ट में घसीटना चाहता है दिल्ली का ये शख्स
सनी लियोन देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की मशहूर पर्सनालिटी हैं और ऐसे में फैंस उन तक पहुंचने की कोशिशें करते रहते हैं. हाल ही में फिल्म 'अर्जुन पटियाला' को देखने के बाद उनके मोबाइल नंबर को लेकर एक नई चर्चा अब सुनने को मिल रही है. फिल्म के सीन में जिस नंबर को सनी लियोन का नंबर बताया गया है, उसे सच मानकर लोग अब दिल्ली के व्यक्ति को कॉल करने तंग करने लगे हैं.
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) को लेकर एक नया विवाद अब पनपता दिखाई दे रहा है. फिल्म 'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala) की रिलीज के बाद सनी लियोन के मोबाइल नंबर (Sunny Leone mobile number) को लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में सनी एक सीन में एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को अपना मोबाइल नंबर देती हुईं नजर आई.
फिल्म को देखने के बाद लोगों ने उस नंबर को सनी का असली नंबर समझकर उसपर कॉल लगाना शुरू कर दिया. अब मामला ये है कि फिल्म में बताया गया ये नंबर दिल्ली के रहिवासी पुनीत अग्रवाल (Puneet Agrawal) का है जिसे अब हर दिन ढेरों अश्लील कॉल्स और मैसेजेस मिल रहे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के रहने वाले पुनीत को हर दिन अनजान लोगों के 100 से 150 कॉल्स आ रहे हैं. लोग उनसे अश्लील बातें (vulgar talks) कर रहे हैं और वीडियो कॉल करने को कह रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके साथ गाली-गलौज भी की गई. लोगों को हुई इस गलतफहमी का पूरा खामियाजा अब पुनीत को भुगतना पड़ रहा है.
पुनीत ने बताया कि इसके चलते वो मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं और काफी परेशान हैं. इसलिए अब वो फिल्म के मेकर्स को कोर्ट में घसीटने के सोच रहे हैं.
गौरतलब है कि किसी भी फिल्म में जब कोई मोबाइल नंबर का उपयोग किया जाता है तो ऐसे नंबरों को यूज किया जाता है जो सेवा में नहीं हैं या फिर प्रमोशनल नंबर हैं. लेकिन 'अर्जुन पटियाला' के मेकर्स ने जिस नंबर का इस्तेमाल किया वो असल में पुनीत अग्रवाल का एक्थाटिव नंबर था.
बात करें फिल्म 'अर्जुन पाटियाला' की तो इस फिल्म में सनी लियोन कैमियो रोल में हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कृति सनॉन (Kriti Sanon) लीड रोल में हैं.