स्वतंत्रता दिवस से पहले नागपुर से दहाड़े सनी देओल, कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा
स्वतंत्रता दिवस से पहले महाराष्ट्र के नागपुर में हुए अखंड भारत दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर सनी देओल ने सभा में आए लोगों से कहा कि हमारा देश बहुत महान और सभी का सपना है कि इसे बहुत आगे लेकर जाना है.
बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल (Sunny Deol) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले महाराष्ट्र (Maharashyra) के नागपुर (Nagpur) में हुए अखंड भारत दिवस (Akhand Bharat Diwas) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सनी देओल एक बार फिर अपने चित परिचित अंदाज में नजर आए. इस मौके पर सनी देओल ने सभा में आए लोगों से कहा कि हमारा देश बहुत महान और सभी का सपना है कि इसे बहुत आगे लेकर जाना है. ऐसे में सनी देओल ने अपनी मशहूर फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का फेमस डायलॉग ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ जिसे सुन सभा में मौजूद लोग भी उत्साहित हो उठे.
आप भी देखिए सनी देओल का ये जोशीला भाषण जिसे देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति देशभक्ति के जस्बे से लबरेज हो उठा.
वैसे आपको बता दे कि सांसद बनने के बाद से सनी देओल कई बार विवादों में फंस चुके हैं. सबसे पहले खबर आई कि अभिनेता सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपये की तय सीमा से ज्यादा रकम खर्च की है. रिपोर्ट के अनुसार देओल का चुनाव खर्च 78,51,592 रुपये पाया गया. इसके बाद सनी देओल तब उंगलियां उठी जब उन्होंने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर का सांसद ‘‘प्रतिनिधि’’ नियुक्त किया. भाजपा सांसद के इस कदम को प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जनादेश के साथ ‘‘धोखा’’ करार दिया.
तो वहीं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक सलाह दी है. सनी देओल से कहा कि, "सनी, मेरे बेटे, संगरूर के सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) से कुछ सीखने की कोशिश करो..वो भी मेरे बेटे जैसा है. उन्होंने भारत मां के लिए बहुत त्याग किया है. रहो...जीते रहो..मान बहुत बहुत मान है मुझे आप पर."