फिल्म 'धूम अगेन' से श्रीसंत बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल, ये रही डिटेल्स
क्रिकेट ग्राउंड के बाद अब श्रीसंत फिल्मों में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. एक तरफ जहां वो अपनी कन्नड़ फिल्म 'Kempegowda 2' पर काम कर रहे हैं वहीं उन्हें दूसरी फिल्म 'धूम अगेन' भी ऑफर की गई है. उनकी इस फिल्म में कन्नड़, तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा.
पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत (Sreesanth) अब फिल्मों में अपनी धाक जमाते हुए नजर आएंगे. श्रीसंत जल्द ही साउथ फिल्म फिल्म इंडस्ट्री के साथ अपनी शानदार शुरुआत करने जा रहे हैं. एक तरफ जहां वो फिल्म 'Kempegowda 2' पर काम कर रहे हैं वहीं उन्हें फिल्म 'धूम अगेन' (Dhoom Again) भी ऑफर कर दी गई है. इस फिल्म के साथ निर्देशन राजेश वर्मा (Rajesh Verma) करने जा रहे हैं. इस फिल्म को बड़े बजट पर बनाई जाएगी जिसे कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म से श्रीसंत का लुक भी लॉन्च कर दिया गया है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फिल्म में नए कलाकार प्रवीर शेट्टी, वासु, राकेश शेट्टी और अर्जुन शेट्टी नजर आएंगे. इस फिल्म में श्रीसंत स्पेनिश मॉडल जनेरा इधर (Janera Idher) के साथ नजर आएंगे.
निर्देशक राजेश वर्मा ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. इस फिल्म का हिंदी फिल्म 'धूम' (Dhoom) से कोई संबंध नहीं है. ये फिल्म युवाओं के लिए बनाई गई है जिसकी स्टोरी लाइन काफी अलग है.
इस फिल्म को पहले कन्नड़ भाषा में रिलीज करने का प्लान किया गया था लेकिन इसे लेकर दर्शकों के बीच उत्साह को देखने के बाद इसे अन्य कई भाषाओं में रिलीज करने का प्लान किया गया.