Vishwaroopam 2 Quick Movie Review : थ्रिल और रोमांच से भरी है फिल्म, शानदार है कमल हासन का अभिनय और निर्देशन
कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म 'विश्वरूपम 2' कल सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. इससे पहले पढ़ें फिल्म का ये क्विक रिव्यू
कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म 'विश्वरूपम 2' कल सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म के लिए कमल हासन ने काफी प्रमोशन भी किया. हाल ही में फिल्म का प्रचार करने कमल मुंबई भी आए थे और यहां मीडिया समेत रियलिटी टीवी शोज के सेट पर इसे प्रमोट किया. फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था और अब फैंस इसके सेकंड पार्ट से भी काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. ऐसे में क्या ये फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाएगी? आपके ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने के लिए हम आपके लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
हमने अभी इस फिल्म का पहला पार्ट देखा और थोड़े शब्दों में कहें तो ये फिल्म बेहद शानदार और एंटरटेनिंग है. ये फिल्म आपको स्क्रीन और इसकी कहानी से जोड़े रखेगी. कहीं भी आपको ये नहीं लगेगा कि आप बोर हो रहे हैं. फिल्म में कमल हासन का काम काबिल-ए-तारीफ है. साथ ही उनका निर्देशन भी सराहनीय है. इसका पहला हिसा जहां आपको थ्रिल से भर देगा वहीं ये आपको रोमांचित भी करेगा.
फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि कमल अपनी टीम के साथ लंदन जा रहे हैं .वो अपने अतीत के बारे में भी सोच में डूबे हुए हैं. यहां दिखाया गया है कि किस तरह से उन्हें आतंकवादी बनाकर पाकिस्तान भेजा गया था और वहां वो रॉ के एजेंट बनकर सभी जरूरी जानकारी अपने देश तक पहुंचाते हैं. इसके बाद दिखाया गया है कि लंदन में उनपर जानलेवा हमले होते हैं. इस फिल्म का सस्पेंस भी इसे और इंटरेस्टिंग बनाता है.
इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के सीक्वेंस के साथ आगे बढ़ने में उसकी मदद करता है. फिल्म में राहुल बोस, जयदीप अहलावत और शेखर कपूर का काम भी आपको पसंद आएगा.
एक ही फिल्म में विभिन्न किरदार निभाने को लेकर मशहूर कमल हासन ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ इसका निर्देशन और निर्माण भी किया है.