तमिल एक्ट्रेस गायत्री साईं का शॉकिंग आरोप, कहा- डिलीवरी बॉय ने मेरा नंबर एडल्ट ग्रुप में डाला
निर्देशक मणिरत्नम की साल 1990 में आई फिल्म 'अंजलि' में बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री गायत्री साई ने एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के खिलाफ कई एडल्ट व्हाट्सएप ग्रुप में उनका नंबर साझा करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) की साल 1990 में आई फिल्म 'अंजलि' (Anjali) में बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री गायत्री साई (Gayatri Sai) ने एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के खिलाफ कई एडल्ट व्हाट्सएप ग्रुप (Adult Whatsapp Group) में उनका नंबर साझा करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
अभिनेत्री ने 26 फरवरी को ट्वीट किया, "डॉमिनोज इंडिया के डिलीवरी बॉय ने नशे की हालत में चेन्नई स्थित मेरे घर पर 9 फरवरी को पिज्जा दिया था और उसने मेरा नंबर एडल्ट ग्रुप में साझा कर दिया और इस मामले में मेरी शिकायत अभी तक लंबित है, क्योंकि अभी तक आपके कार्यालय द्वारा मुझसे इस बारे में बात किए जाना बाकी है. मेरे पास कई कॉल्स और व्हाट्सएप हैं, जिसे उसने साझा किया है." ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्मों के इंतजार पर गौरी खान की खिंचाई, कहा- फिल्म नहीं कर रहे तो डिजाइनर बन जाओ
गुरुवार को गायत्री को यह सूचना दी गई कि चेन्नई पुलिस (Chennai Police) के एडीजीपी ने इस मामले को तेनमपेट के सभी महिला थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है.