फिल्म 'कन्ना लड्डू थिन्ना आसिया' (Kanna Laddu Thinna Aasaiya) के अभिनेता और डॉक्टर सेथुरमन (Sethuraman) का यहां अपने आवास में कल गुरुवार देर रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह महज 36 साल के थे. अभिनेता के निधन से उनके दोस्त, परिवार के सदस्य और सहकर्मी सभी बेहद सदमे में हैं.
पेशे से एक त्वचा रोग विशेषज्ञ सेथुरमन को तमिल फिल्मों में उनके मित्र संथानम द्वारा पेश किया गया था. अपनी पहली फिल्म के बाद उन्होंने 'वालिबा राजा', 'सक्का पोडू पोडू राजा' और '50/50' जैसी फिल्मों में भी काम किया. ये भी पढ़ें: प्रभास नहीं बल्कि इस शादीशुदा रहे डायरेक्टर के साथ हो रहीं अनुष्का शेट्टी के शादी की चर्चा, क्या सच में लेंगे सात फेरे?
अभिनेता संथानम (Santhanam) ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा, "मेरे प्यारे मित्र डॉ. सेथु के निधन पर पूरी तरह से स्तब्ध और परेशान हूं. उनकी आत्मा को शांति मिलें."
Totally shocked and depressed on the demise of my dear friend Dr.Sethu.. May his soul rest in peace😔 pic.twitter.com/TuRnUxLleA
— Santhanam (@iamsanthanam) March 26, 2020
इस युवा चिकित्सक ने साल 2016 के 12 फरवरी को उमा से शादी की थी. उनका एक बच्चा भी है. साल 2017 में रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के चलते उनकी सर्जरी भी हुई थी. ऐसा बताया जा रहा है कि इसी के चलते वह पिछले कुछ समय से शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान थे. ये भी पढ़ें: माइकल जैक्सन को पहले से पता था कि कोरोना वायरस जैसी कोई महामारी जरूर आएगी, एक्स बॉडीगार्ड ने किया खुलासा
सेथुरमन जेड क्लीनिक के मालिक हैं, जो चेन्नई में स्किन केयर और कॉस्मेटोलॉजी क्लीनिकों की एक कड़ी है.