Kanguva: सूर्या ने 'कांगुवा' की अपने हिस्से की शूटिंग की पूरी, अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए कही यह बात (View Pic)
आगामी मैगनम ऑपस 'कांगुवा' जनता को एक शानदार सिनेमाई सफर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस मैग्नम ओपस में सूर्या शिवकुमार, दिशा पटानी और बॉबी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Kanguva: आगामी मैगनम ऑपस 'कांगुवा' जनता को एक शानदार सिनेमाई सफर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस मैग्नम ओपस में सूर्या शिवकुमार, दिशा पटानी और बॉबी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बीते साल मुख्य अभिनेता सूर्या के जन्मदिन पर निर्माताओं ने फिल्म की एक आकर्षक झलक लॉन्च की थी, जिसके बाद से इस फिल्म का जनता द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. Annapoorni Controversy: 'अन्नपूर्णी' फिल्म को लेकर बढ़े विवाद के बीच जी स्टूडियोज ने VHP से मांगी माफी, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा है आरोप
ऐसे में फिल्म को लेकर आई एक ताजा अपडेट के अनुसार सूर्या ने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म से एक नई तस्वीर शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया, कंगुवा के लिए मेरा आखिरी शॉट! पूरी यूनिट पॉजिटिविटी से भरी हुई है! यह एक का अंत है और कई की शुरुआत है..! सभी यादों के लिए डियर सिवा और टीम को धन्यवाद. Kanguva बहुत बड़ा और खास है, आप सभी के इसे स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.
सूर्या द्वारा साझा की गई फोटो में उन्हें एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है और फिल्म दो अलग-अलग टाइम पीरियड, प्राचीन और आधुनिक युग में यात्रा करती है. फिल्म को 3डी फॉर्मेट सहित 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा और निर्माता फिल्म में बड़े पैमाने पर मानवीय भावनाओं, शक्तिशाली प्रदर्शन और पहले कभी न देखे गए एक्शन सीक्वेंस का दर्शकों से वादा करते हैं. Metro In Dino New Release Date: अनुराग बसु की एंथोलॉजी 'मेट्रो इन दिनो' की नई रिलीज़ डेट आई सामने, Aditya Roy Kapur और Sara Ali Khan के अलावा ये बड़े सितारे भी आएंगे नजर
फिलहाल 'कांगुवा' का निर्माण तेजी से चल रहा है और जिस तरह से प्रोजेक्ट को आकार मिल रहा है, उससे पूरी टीम उत्साहित है. इसके साथ ही दर्शकों को विजुअल ट्रीट देने के लिए फिल्म का 3डी वर्जन भी शुरू हो गया है. फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और 'रॉकस्टार' देवी श्री प्रसाद का संगीत स्कोर है.