'Pushpa' फिल्म के 'Srivalli' सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन इंटरनेट पर मचा रहा धमाका, Viral Video देखकर फैंस बोले- ये लाजवाब है 

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्प: द राइज' ने फैंस के बीच काफी धमाल मचा रखा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन दर्ज किया और देशभर में ये सुपरसहिट साबित हुई.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Photo Credits: Instagram)

Srivalli Song Bhojpuri Version Video: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्प: द राइज' ने फैंस के बीच काफी धमाल मचा रखा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन दर्ज किया और देशभर में ये सुपरसहिट साबित हुई. इस फिल्म के साथ ही अल्लू और रश्मिका ने भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम की और लोगों का दिल जीता. फिल्म को जहां दर्शकों से जबरदस्त रिस्पोंस वहीं इसके गाने भी खूब ट्रेंड में रहे.

फिल्म के सॉन्ग 'श्रीवल्ली' को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसके हिंदी वर्जन भी को भी हिट करार दिया गया. फिल्म के गाने की फैंस के बीच डिमांड इतनी बढ़ गई कि लोगों ने इसका भोजपुरी वर्जन तक बना दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फैन ने 'श्रीवल्ली' सॉन्ग जो भोजपुरी में गाया है जिसे काफी सारे लोग देख रहे हैं और इसकी चर्चा कर रहे हैं.

देखें श्रीवल्ली का भोजपुरी वर्जन: 

इंटरनेट पर फिल्म के इस भोजपुरी वर्जन को देखने के बाद लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. जिस तरह इस गीत के बोल को भोजपुरी भाषा में तब्दील किया गया है, उसे फैंस से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है.

Share Now

\