Rajinikanth Birthday Special: एक ऐसे अभिनेता जिनकी होती है भगवान जैसी पूजा, कभी थे बस कंडक्टर और आज है सबसे बड़े सुपरस्टार

रजनीकांत को साल 2000 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया

रजनीकांत (Photo Credits: PTI)

रजनीकांत (Rajinikanth) को उनकी सादगी और अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है. अपने दमदार अभिनय की वजह से उन्होंने फिल्‍म जगत में एक अलग मुकाम बनाया है. साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी रजनीकांत ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. रजनीकांत को उनके फैन्स थलाइवा कहकर पुकारते हैं. जब भी उनकी फ़िल्में रिलीज होती है, तब थिएटर्स के बार पटाखे फोड़े जाते हैं और साथ ही पूजा पाठ भी किया जाता है.

 

इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी रजनीकांत जमीन से जुड़े हुए हैं. वे फिल्मों के बाहर असल जिंदगी में एक सामान्य व्यक्ति की तरह जिंदगी गुजारते हैं. रजनीकांत का पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायी है. आइये जानते हैं इस सुपरस्टार से जुड़ी कुछ खास बातें.

1. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ एक हवलदार थे.

2. 4 साल की उम्र में ही रजनीकांत ने अपनी मां को खो दिया था.

3. घर की माली हालात ठीक करने के लिए उन्होंने कुली का काम किया.

4. रजनीकांत ने फिर बतौर बस कंडक्टर भी काम किया.

5. रजनीकांत को अभिनय में बेहद दिलचस्‍पी थी इसलिए उन्‍होंने वर्ष 1973 में मद्रास फिल्‍म संस्‍थान में दाखिला लिया और अभिनय में डिप्‍लोमा हासिल किया.

6. रजनीकांत को फिल्मों में पहला ब्रेक 25 साल की उम्र में मिला था.

7. रजनीकांत को पहला ब्रेक एक फेमस डायरेक्टर के. बालचंदर ने दिया था. उनकी पहली फिल्म का नाम ‘अपूर्वा रागंगाल’ था. इस फिल्म में उन्होंने नकारात्मक किरदार निभाया था.

8. 1975 में आई तेलुगू फिल्म 'छिलाकाम्मा चेप्पिनडी' में उन्हें लीड रोल मिला. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

9. इस सुपरस्टार ने 'मेरी अदालत', 'जॉन जॉनी जनार्दन', 'भगवान दादा', 'दोस्ती दुश्मनी', 'इंसाफ कौन करेगा', 'असली नकली', 'हम', 'खून का कर्ज', 'क्रांतिकारी', 'अंधा कानून', 'चालबाज', 'इंसानियत का देवता' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया हैं.

10. बॉलीवुड ही नहीं रजनीकांत ने अन्य देशों की फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें अमेरिका की फिल्में भी शामिल हैं.

11. रजनीकांत को साल 2000 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें अपने करियर में बहुत अवार्ड मिले.

12. उन्होंने साल 1981 में एथीरात कॉलेज की छात्रा लता से शादी की. उन्हें दो बेटियां हैं.

13. हाल ही में रजनीकांत ने सियासत में भी एंट्री ली. उन्होंने ऐलान किया की उनकी पार्टी तमिलनाडू के विधानसभा चुनावों में राज्य के सभी 234 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी.

रजनीकांत ने यह साबित कर दिया की उम्र केवल एक संख्या है और अगर व्यक्ति मेहनत करने की ठान ले तो उम्र कोई मायने नहीं रखती.

Share Now

\