आंख मार कर देश भर में मशहूर हुई प्रिया प्रकाश वारियर से जुड़ी 10 खास बातें
प्रिया प्रकाश वारियर से जुड़ी 10 खास बातें
एक आंख मारना किसी के लिए इतना फायदेमंद साबित होगा, यह तो किसी ने नहीं सोचा होगा. रातो रात स्टार बनी प्रिया प्रकाश वारियर को भी आश्चर्य हुआ होगा की एक वायरल विडियो ने उन्हें देश भर में मशहूर कर दिया. कल तक जिसे कोई भी नही जानता था, आज पूरा देश उनके बारे में जानने की उत्सुकता रखता है. आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बाते बताएंगे:-
1. प्रिया का जन्म 11 सितम्बर 1999 को केरल के त्रिशूर शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश वारियर है.
2. 18 साल की प्रिया त्रिशूर के विमला कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं.
3. प्रिया मोहिनीअट्टम की ट्रेन्ड डांसर हैं. यह डांस फॉर्म केरल के दो शास्त्रीय नृत्यों में से एक है.
4. प्रिया दुनिया की ऐसी तीसरी सेलेब्रिटी हैं जिनके इन्स्टाग्राम पर 1 दिन में 6 लाख फॉलोअर्स क्रॉस हुए थे. इससे पहले सिर्फ काइली जेनर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इतने तेजी से फॉलोअर्स बढ़ेथे. आज की तारीख में लगभग उनके 58 लाख फॉलोअर्स हैं.
5.प्रिया मलयाली फिल्म 'ओरु अडार लव' से अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी. 14 जून, 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन ओमार लुलु ने किया है.
6. प्रिया को ऐक्टिंग के साथ म्यूजिक, डांसिंग और ट्रैवलिंग का भी शौक है.
7. जिस दिन उनकी फिल्म का वो विडियो वायरल हुआ था जिसमे वे आंख मार रही थी, उसी दिन सोशल मीडिया पर उनके नाम के कई फेक अकाउंट बने थे.
8. भारत के अलावा पाकिस्तान और इजिप्ट उनके लाखों फैन्स हैं.
9. ऐसी भी खबरें सुर्खियों में थी कि इस बार वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर सोशल मीडिया पर उनको कई प्रपोजल्स आए थे.
10 जिस गाने की क्लिप से प्रिया देश भर में पॉपुलर हुई थी ,उस सांग को यू-ट्यूब पर करीबन 6.5 करोड़ लोग देख चुके हैं.