मलयालम एक्टर सासी कालिंगा का हुआ निधन, सदमे है फिल्म इंडस्ट्री

सासी का असली नाम चंद्र कुमार था लेकिन उन्होंने अपने निक नेम को बढ़ावा दिया. वो एक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग स्टूडेंट थे. जिसके बाद उन्होंने थियेटर को ज्वाइन किया.

सासी कालिंगा (Image Credit: Instagram)

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए और झटका लगा है. कल इंडस्ट्री के नामी संगीतकार एमके अर्जुनन का निधन हो गया था. जिसके बाद आज यानी 7 अप्रैल की सुबह मशहूर एक्टर सासी कालिंगा (Sasi Kalinga) का भी देहांत हो गया है. वो 59 साल के थे. उनके इस निधन से इंडस्ट्री सदमे में है. दरअसल सासी पिछले कुछ समय से लीवर में आई समस्या से परेशान चल थे. जिसके बाद सुबह आज सुबह केरल के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका निधन हो गया.

सासी कालिंगा मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 35 सालों से एक्टिव थे. इस दौरान उन्होंने 250 के करीब फिल्मों में काम किया और साथ की सैकड़ों स्टेज शो का भी हिस्सा बने. उनके निधन से उनका पूरा परिवार टूट सा गया है.

सासी का असली नाम चंद्र कुमार था लेकिन उन्होंने अपने निक नेम को बढ़ावा दिया. वो एक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग स्टूडेंट थे. जिसके बाद उन्होंने थियेटर को ज्वाइन किया. थियेटर के बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और फिर फिल्मों में आ गए. अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर कॉमेडी रोल किए हैं. फिल्मी दुनिया में उनके सफर की शुरुआत फिल्म Thakarachenda से हुई.

Share Now

\