KGF Chapter 3 Update: केजीएफ के निर्माता ने शेयर किया चैप्टर 3 का अपडेट, बोले - सीक्वल में बदतलते रहेंगे हीरो

विजय किरागंदूर ने कहा है कि जिस तरह जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में अलग हीरो होते हैं, उसी तरह केजीएफ सीक्वल में भी अलग हीरो होंगे. उन्होंने कहा, केजीएफ सीरीज के पांच सीक्वल होंगे, हीरो बदलते रहेंगे.

टी-सीरीज (Photo Credits: Youtube)

KGF Chapter 3 Update: होम्बले फिल्म्स के मालिक विजय किरागंदूर ने सुपरहिट केजीएफ सीरीज के अगले भाग 'केजीएफ चैप्टर 3' के बारे में जानकारी साझा की है. निर्माता विजय किरागंदुर ने कहा है कि 'केजीएफ चैप्टर 3' प्रोजेक्ट 2025 में शुरू होगा और 2026 के बाद ही रिलीज होगा. सीक्वल के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है. KGF 3: Yash स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 3' पर जल्द काम होगा शुरु, जानिए कब तक फ्लोर पर आएगी फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि विजय किरागंदूर ने कहा है कि जिस तरह जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में अलग हीरो होते हैं, उसी तरह केजीएफ सीक्वल में भी अलग हीरो होंगे. उन्होंने कहा, केजीएफ सीरीज के पांच सीक्वल होंगे, हीरो बदलते रहेंगे.

यश (Photo Credits: Instagram)

सूत्र बताते हैं कि फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील फिलहाल 'सलार' में व्यस्त हैं और वह बाद में अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ काम करेंगे. इसके बाद ही 'केजीएफ चैप्टर 3' पर काम शुरू होगा.

सूत्र यह भी बताते हैं कि 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'सलार' के बीच एक कनेक्शन है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म में 'रॉकिंग स्टार' यश भी नजर आएंगे.

Share Now

\