मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती (Photo Credits: Twitter)
प्रख्यात कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती अब इस दुनिया में नहीं रहीं. लीलावती कई दिनों से बीमार चल रही थीं. तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री लीलावती का शुक्रवार शाम बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया. 85 साल की उम्र में लीलावती ने अंतिम सांस ली है. इस खबर से साउथ के साथ-साथ फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. कलाकारों से लेकर फैंस के बीच मातम पसर गया है.
VIDEO | Eminent Kannada actor Leelavathi (85) passed away in a private hospital in Bengaluru after prolonged illness earlier today.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/DDXAbT5sEB
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2023













QuickLY