Kamal Haasan Birthday: कमल हासन के जन्मदिन पर उमड़ा बेटी श्रुति हासन का प्यार, फोटो शेयर करके पिता के लिए मांगी ये दुआ

साउथ के जानेमाने सुपरस्टार कमल हासन आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके लिए सोशल मीडिया पर बधाई संदेश का तांता बंधा हुआ है. एक सफल अभिनेता के साथ ही उन्होंने बतौर राजनेता अपनी शुरुआत की.

श्रुति हासन और कमल हासन (Photo Credits: Instagram/ Facebook)

Kamal Haasan Birthday: साउथ के जानेमाने सुपरस्टार कमल हासन आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके लिए सोशल मीडिया पर बधाई संदेश का तांता बंधा हुआ है. एक सफल अभिनेता के साथ ही उन्होंने बतौर राजनेता अपनी शुरुआत की. साल 2018 में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी 'मक्कल निधि मय्यम' का गठन किया और सियासत में उतर गए. आज एक तरफ जहां उनके जन्मदिन पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं वहीं उनकी बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने भी सोशल मीडिया पर उनके लिए स्पेशल मैसेज पोस्ट किया है.

श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ अपनी बचपन की यादगार फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा, "मेरे बापूजी, अप्पा और डैडी डियरेस्ट को जन्मदिन की बधाई. आशा करती हूं ये साल आपके जीवन के बेहतरीन लम्हों में एक और यादगार बने. उस लम्हे का इंतजार नहीं कर सकती जब आपके पास इस दुनिया के लिए सब कुछ हो."

ये भी पढ़ें: Kamal Haasan New Film: कमल हासन ने अपनी 232वीं फिल्म का किया एलान

कमल हासन साउथ के उन बड़े कलाकरों में से एक हैं जिन्होंने केवल एक्टर बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर के रूप में भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण दिया है. अपनी प्रोडक्शन कंपनी राजकमल फिल्म्स के जरिए उन्होंने कई सारी फिल्मों का निर्माण किया है.

इन सबके अलावा वो बिग बॉस तमिल के पॉपुलर होस्ट भी रहे हैं जहां शो पर उनकी मौजूदगी दर्शकों को काफी पसंद आती है और यहां भी वो लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

Share Now

\