COVID-19: 'बिग बॉस मलयालम 2' होगा ऑफ एयर, कोरोना वायरस के चलते लिया गया बड़ा फैसला

कोरोना वायरस से बचाव के चलते देश और दुनियाभर में व्यापार ठप पड़ा है. भारत में भी तमाम बड़े से लेकर छोटे प्रोडक्शन हाउस ने अपनी फिल्म, टीवी शो और वेब सीरीज की शूटिंग के काम पर रोक लगा दी है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस मलयालम 2' की शूटिंग को बंद करते हुए इस शो को ऑफ एयर कर दिया जाएगा.

मोहनलाल (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: कोरोना वायरस से बचाव के चलते देश और दुनियाभर में व्यापार ठप पड़ा है. भारत में भी तमाम बड़े से लेकर छोटे प्रोडक्शन हाउस ने अपनी फिल्म, टीवी शो और वेब सीरीज की शूटिंग के काम पर रोक लगा दी है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस मलयालम 2' (Bigg Boss Malayalam 2) की शूटिंग को बंद करते हुए इस शो को ऑफ एयर (Off air) कर दिया जाएगा. यकीनन ये खबर इसके दर्शकों के लिए दुखद है लेकिन अब चैनल ने इसे लेकर फैसला ले लिया है.

सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'बिग बॉस 2 मलयालम' कई वजहों से चर्चा में रहा है. एशियानेट न्यूजएबल ने इस बात में जानकारी देते हुए बताया कि ये शो बंद किया जा रहा है. इस शो पर तरीवन 300 कर्मचारी काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Malayalam 2: बिग बॉस कंटेस्टेंट रजीत कुमार ने रेशमा राजन के चेहरे पर पोती लाल मिर्च पाउडर, हो सकती है जेल !

इस शो के प्रोड्यूसर एंडेमोल शाइन (Endemol Shine) ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने सभी प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के काम पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है. अब शो के कास्ट और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे बंद करने का फैसला लिया गया.

अब तक 'बिग बॉस मलयालम 2' के सेट और स्टूडियो से किसी भी तरह के कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए हैं.

Share Now

\