Allu Arjun House Attacked: अल्लू अर्जुन के घर पर हुआ हमला, संध्या थिएटर हादसे के विवाद के बीच छह OU-JAC सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज

अल्लू अर्जुन के घर पर रविवार शाम को हुए हमले के मामले में जुबली हिल्स पुलिस ने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमिटी (OU-JAC) के छह सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

People Outside Allu Arjun House, Allu Arjun (Photo Credits: X, Instagram)

Allu Arjun House Attacked: अल्लू अर्जुन के घर पर रविवार शाम को हुए हमले के मामले में जुबली हिल्स पुलिस ने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमिटी (OU-JAC) के छह सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना शाम 4:45 बजे के करीब हुई, जब कुछ प्रदर्शनकारी अभिनेता के घर के बाहर नारेबाजी और पोस्टर लेकर पहुंचे. एक प्रदर्शनकारी दीवार पर चढ़ गया और टमाटर फेंकने लगा. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों से बदसलूकी की और घर के बाहर लगे फूलों के गमले और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छह प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि ये सभी OU-JAC के सदस्य हैं. हालांकि, अब तक अल्लू अर्जुन या उनके परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

इस घटना का संबंध संध्या थिएटर हादसे से है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में बताया कि पुलिस ने संध्या थिएटर में किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन अल्लू अर्जुन ने प्रीमियर में हिस्सा लिया और रोड शो किया, जिससे भगदड़ मच गई. अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह एक दुखद दुर्घटना थी और वह पीड़ित परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा, "मुझे झूठे आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल काम किया है, और यह घटना मेरे लिए बहुत दर्दनाक है."

देखें वीडियो

इस बीच, अभिनेता ने अपने फैंस से सोशल मीडिया और ऑफलाइन दोनों जगह संयम बनाए रखने की अपील की है. वहीं बात करें उनकी हालिया रिलीज पुष्पा 2 की तो यह सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है. सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Share Now

\