Sooryavanshi: अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह ने की रिलीज डेट की घोषणा, इस दिन आएगा 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट सामने आ गई है. अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की.

सूर्यवंशी (Photo Credits: YouTube Stills)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म इस साल की मसाला एंटरटेनर है और इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा भी हो रही है. इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.

फिल्म के मेकर्स अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं कराना चाहते हैं और उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. यह फिल्म 24 मार्च, 2020 को रिलीज होगी. अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर यह गुड न्यूज सभी को बताई. ये भी पढ़ें: सूर्यवंशी के सेट पर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के बीच हुई लड़ाई का वीडियो आया सामने, वजह हैरान करने वाली

अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ''अब क्राइम नहीं होगा क्योंकि आ रही है पुलिस. सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज़ होगी.'' ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने ‘सूर्यवंशी’ से दिखाई अक्षय कुमार के किरदार की झलक, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

इस अनाउंसमेंट के साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च की डेट भी बता दी है. 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर 2 मार्च, 2020 को रिलीज होगा. इस कॉप ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को पहली बार एक साथ देखना काफी एक्साइटिंग होगा. अजय इससे पहले रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' में काम चुके हैं तो वहीं रणवीर 2018 में रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' में पुलिस के रोल में नजर आए थे.

'सूर्यवंशी' को रोहित शेट्टी, करण जौहर, अरुणा भाटिया, हीरू यश जौहर और अपूर्वा मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Share Now

\