Sonu Sood Deep Fake Video: सोनू सूद को मिला खुद का फर्जी वीडियो, बहरूपिये ने परेशान परिवार से मांगे पैसे
sonu sood (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 18 जनवरी : 'दबंग', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'अगाडु' और अन्य फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सोनू सूद को हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके एक फॉलोअर ने उनका ही एक डीप फेक वीडियो भेजा है. अभिनेता ने एक्स पर स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति सूद नहीं हैं. उन्होंने इस पोस्ट के साथ डीप फेक वीडियो भी साझा किया. इस वीडियो में (नकली) सूद ने इलाज के लिए पैसे की आवश्यकता वाले एक परिवार से बातचीत की और उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन दिया.

अभिनेता ने कैप्शन में लिखा: “मेरी फिल्म फतेह डीप फेक और फर्जी लोन ऐप्स से जुड़ी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. यह नवीनतम घटना है जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए चैट करके एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की. कई निर्दोष व्यक्ति इस जाल में फंस जाते हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको ऐसी कॉलें आएं तो सतर्क रहें.” यह भी पढ़ें : मप्र : कोचिंग संस्थान में अचानक बेहोश होने के बाद 20 वर्षीय छात्र की मौत, वीडियो प्रसारित

दिलचस्प बात यह है कि ऐसी घटनाओं से प्रेरित होकर, अभिनेता अपनी नई थ्रिलर 'फतेह' बनाई जिसके लेखक और निर्देशक वह स्वयं हैं. उन्होंने पीड़ितों, साइबर अपराध पुलिस अधिकारियों और एथिकल हैकर्स के साथ एक साल से अधिक के शोध और साक्षात्कार के बाद कहानी लिखी. फिल्म में वह एक जांच एजेंसी के एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं जो देश को साइबर अपराधों से बचाने के मिशन पर है.