सोनू निगम ने अपने 'म्यूजिक इंडस्ट्री और पाकिस्तान' वाले बयान पर पेश की सफाई, मीडिया को लगाई फटकार

सोनू निगम ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर दिए हुए अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए आज मीडिया को भी जमकर फटकार लगाई है

सोनू निगम (Photo Credits: Instagram)

सोनू निगम (Sonu Nigam) एक बार फिर मीडिया समारोह में दिए हुए अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोनू निगम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री पर बात की थी और साथ ही यहां मौजूद कई सारी खामियों को उजागर किया. इसी के साथ सोनू ने कहा था, "इससे अच्छा होता कि वो पाकिस्तान में जन्में होते क्योंकि पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ इंडियन म्यूजिक कंपनियां इस तरह का बरताव नहीं करती हैं."

अब सोनू के इस बयान पर मीडिया में कई तरह की खबरें पढ़ने को मिली जिसे देखने के बाद सोनू बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि मीडिया ने उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर गलत रूप से पेश किया है. सोनू ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मीडिया को जमकर फटकार लगाई और कहा, "कभी कभी आकर्षक और सेंसेशनल हेडलाइन्स के लिए कुक पत्रकार असली कंटेंट मिस कर जाते हैं. कल आजतक समिट कितना शानदार ढंग से हुआ और अब देखिए इन्होंने इसे कितने निचले स्तर पर गिरा दिया है. पाकिस्तान में जन्में होने के मेरे बयान का मतलब ये था कि म्यूजिक कम्पनीज भारतीय गायकों से उनके कॉन्सर्ट का 40 से 50 प्रतिशत पैसा ये कहकर ले लेती है कि इसी शर्त पर वो उनके साथ काम करेंगे.

लेकिन जब कोई सिंगर विदेश से होता है तो वो उनसे ये सब नहीं कहते, जैसे कि पाकिस्तान. ये सबसे महत्वपूर्ण बात थी जो मैंने कही थी और इन्होंने तो इसे बदलकर कह दिया, 'अगर मैं पाकिस्तान' में पैदा होता तो मेरे पास काफी काम आ जाता.' क्या कहूं अब मैं. ये बेहद निराशाजनक है."

ये भी पढ़ें: सोनू निगम का विवादित बयान, ‘काश! पाकिस्तान में पैदा हुआ होता.’

आपको बता दें कि इससे पहले सोनू निगम अजान पर बयान देकर विवादों से घिर चुके हैं.

Share Now

\