सोनू निगम के जन्मदिन पर ए आर रहमान ने इस हिट सॉन्ग को शेयर करके दी बधाई 

हिंदी सिनेमा के वर्सटाइल सिंगर सोनू निगम आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर जहां बॉलीवुड से उन्हें कई सारे सेलिब्रिटीज बधाई दे रहे हैं वहीं म्यूजिकल मेस्ट्रो ए आर रहमान ने शाहरुख खान पर फिल्माए गए उनके सॉन्ग 'सतरंगी रे' को शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया.

सोनू निगम और ए आर रहमान (Photo Credits: Instagram)

भारतीय मनोरंजन जगत के वर्सटाइल सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. सन 1973 में हरयाणा के फरीदाबाद में जन्में सोनू ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज से सभी का दिल जीत लिया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे सेलिब्रिटीज उन्हें बधाई दे रहे हैं वहीं देश के मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (A R Rahman) ने भी उन्हें खास अंदाज मव बर्थडे विश किया.

रहमान ने शाहरुख खान पर फिल्माए गए उनके गीत 'सतरंगी रे' (Satarangi Re) को शेयर करके ट्विटर पर सोनू निगम को उनके जन्मदिन के लिए बधाई दी. गाने की लिंक शेयर करके उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे सोनू निगम."

सिंगर अरमान मालिक (Armaan Malik) ने भी सोनू निगम को बेहद स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.

उन्होंने अपने ट्विटर पर एक धड़कते हुए दिल का आर्ट शेयर करके लिखा, "जब कोई सोनू निगम कहता है तो मेरा दिल ऐसा होता है ! मैं आपके जन्मदिन पर अपनी गैलरी में आपके साथ अपनी फोटो खोज रहा हठ और उस दौरान मैं इस मूविंग हार्ट का वीडियो देखकर अचंभित रह गया. ये मैंने लंदन के एक रेस्टोरेंट में लिया था और सोचा कि आपके लिए मेरी भावनाओं को सही मायने में दर्शाता है."

Share Now

\