सोनम कपूर ने पति आनंद अहुजा के साथ फिल्म करने पर दिया बयान, कहा- वो जूते और कपड़े बेचकर खुश हैं
सोनम कपूर जल्द ही दलकेर सलमान के साथ फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आएंगी. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आज सोनम से जब पूछा गया कि वो अपने पति आनंद अहुजा के साथ फिल्म में काम कब करेंगी? पत्रकार इस सवाल पर सोनम ने कहा कि आनंद अपने शूज और कपड़ों के बिजनेस के साथ खुश हैं. ऐसे में ये बात साफ है कि सुनाम और आनंद का किसी फिल्म में एक साथ काम करना मुश्किल ही है.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और दलकेर सलमान (Dulquer Salmaan) स्टारर फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) का ट्रेलर आज मुंबई में मीडिया की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. इस फिल्म में सोनम एक्टर दलकेर सलमान के साथ नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सोनम और सलमान ने मीडिया से इस फिल्म को लेकर बातचीत की और साथ ही उनके सवालों का जवाब भी दिया. इस दौरान एक पत्रकार ने सोनम से बेहद ही मजेदार सवाल पूछा.
सोनम से पूछा गया कि वो अपने पति आनंद अहुजा (Anand Ahuja) के साथ फिल्म में कब काम करेंगी? इसपर सोनम ने बात करते समय आनंद को जाने-अनजाने में 'आनंद जी' कहा जिसे सुनकर सभी ठहाके मारकर हंसने लगे.
खुद सोनम भी इसपर हंसने लगी और फिर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "आनंद जी एक बिजनेसमैन हैं, मुझे नहीं पता मैंने उन्हें जी क्यों कहा. उन्हें भी मुझे सोनम जी कहना चाहिए. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वो जहां हैं वहां खुश हैं. वो शूज और कपड़ों का व्यापार करते हैं, उसे बेचते हैं और उसमें खुश हैं."
खैर, सोनम ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि आनंद और उनका एक साथ किसी फिल्म में काम करना मुश्किल ही है.
बात करें फिल्म 'द जोया फैक्टर' की तो इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने किया है और ये 20 सितंबर, 2019 को रिलीज होने जा रही है.